scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पहले चीन को जवाब दें या विपक्ष को? देखें क्या बोले रक्षा एक्सपर्ट

VIDEO: पहले चीन को जवाब दें या विपक्ष को? देखें क्या बोले रक्षा एक्सपर्ट

लद्दाख के गलवान नदी घाटी में चीन की हिमाकत के बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. भारत और चीन के बीच हालात अब काफी नाजुक हो गए हैं. चीन के साथ जारी तनाव पर विपक्ष भी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है. इसी मुद्दे पर रक्षा मामलों के एक्सपर्ट अशोक सज्जनहार ने कहा, विपक्ष का सरकार पर सवाल उठाना बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना काम है. मेरे विचार से इस समय उनको बिना कोई सवाल पूछे सरकार और सेना के साथ खड़े होना चाहिए. देखें वीडियो.

20 Indian Army soldiers on Monday died during a violent clash with Chinese soldiers at Galwan Valley in Ladakh. Meanwhile, the opposition has raised serious questions on the government over this issue. What defense Experts have to say on this? to know, watch this video.

Advertisement
Advertisement