इंसान किस हद तक गिर सकता है. अंडमान में आदिवासियों की एक प्रजाति है जारवा. जो आजतक सभ्यता से कदमताल नहीं मिला पाई है. सरकार ने जारवा को खास संरक्षण दे रखा है, ताकि उनका शोषण न हो. लेकिन ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने खुलासा किया है कि कैसे जारवा आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है.