scorecardresearch
 
Advertisement

40 किलो विस्फोटक से लदी थी कार! देखें क्या बोले आईजी विजय कुमार

40 किलो विस्फोटक से लदी थी कार! देखें क्या बोले आईजी विजय कुमार

पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. बम से लैस कार को सुरक्षाबलों ने धमाका करके उड़ा दिया. हालांकि कार ड्राइवर आतंकी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साजिश के पीछे मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन भी उसे मदद कर रहा था. सुरक्षाबलों ने कैसे आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेरा, इसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया. देखिए ये वीडियो.

A group of Hizbul and Jaish terrorists planted a 40 to 45 kg IED on their car to target security forces, IG Kashmir Vijay Kumar said. Watch full video for more information.

Advertisement
Advertisement