scorecardresearch
 
Advertisement

एक्सप्रेस-वे पर हादसों की खौफनाक तस्वीर

एक्सप्रेस-वे पर हादसों की खौफनाक तस्वीर

कैमरे की निगाह से कभी रफ्तार का क़हर देखिए. यकीन मानिए फिर ज़िंदगी में आप कभी रफ्तार से प्यार नहीं करेंगे. दिल्ली से महज़ 28 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा एक्सप्रसवे है. जहां रफ्तार के ना जाने कितने ही रंग हैं. मगर उन रंगों ने ना मालूम कितनी ही जिंदगियों को बदरंग कर दिया. अब तक एक हज़ार से ज्यादा लोग यहां रफ्तार का शिकार होकर मारे जा चुके हैं। घायलों की तादाद अलग से. लोग इन हादसों से सबक लें और एक्सप्रेसवे पर संभल कर चलें इसीलिए आज वारदात में हम आपको सीसीटीवी कैमरों की नज़र से कुछ तस्वीरें दिखाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement