आज तो बच गई दिल्ली, जी हां हर कोई यही कह रहा होगा, और यकीनन जिस तरह से एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके दिल्ली में लगे, उससे दिल्लीवाले दहशत में हैं. आज भूकंप से इमारतें कांपने लगीं, लोग घरों से बाहर निकल आए, दरो दीवार सब हिलने लगे.