scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस के आरोप पर फेसबुक की सफाई, भड़काऊ-उकसाऊ पोस्ट को रोकते हैं

कांग्रेस के आरोप पर फेसबुक की सफाई, भड़काऊ-उकसाऊ पोस्ट को रोकते हैं

देश में फेसबुक विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और आरएसएस ने फेसबुक और वाट्सऐप पर कब्जा कर लिया है. ये सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैला रहे हैं. वहीं, इस मामले में अब सोशल मीडिया साइट फेसबुक का बयान भी सामने आया है. फेसबुक ने कहा कि वह ऐसे भाषण और कंटेंट को पर रोक लगाता है, जो हिंसा को उकसाता है. देखिए वीडियो.

Amid the controversy over a US media report claiming that the social media giant ignored hate speech and objectionable content from leaders and workers of the ruling BJP, Facebook reacted over the issue. We prohibit hate speech and content that incites violence and we enforce these policies globally without regard to any political position or party affiliation, Facebook spokesperson said.

Advertisement
Advertisement