कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है. भारत में भी कोरोना अब तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर चेहरे पर मास्क लगाए हुए कुछ महिलाओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये 1920 में आई स्पेनिश फ्लू महामारी की दौरान खींची गई फोटो हैं. लेकिन जब इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने इस वायरल पोस्ट की तो पड़ताल तो पता चला ये तस्वीरों को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो झूठे हैं. वायरल तस्वीरों में से कोई भी तस्वीर स्पेनिश फ्लू से संबंधित नहीं है.