scorecardresearch
 
Advertisement

फैक्ट चेक: क्या अयोध्या में अब बनेगा बाबरी हॉस्पिटल?

फैक्ट चेक: क्या अयोध्या में अब बनेगा बाबरी हॉस्पिटल?

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन के बाद राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो 5 एकड़ जमीन दी थी, उस पर सुन्नी वक्फ बोर्ड AIIMS की तर्ज पर बाबरी ऑस्पिटल बनाएगा. जिसमें सारी सुविधाएं मुफ्त होंगी. आज तक ने जब इस बात की पड़ताल कि तो पता चला कि दावा गलत है. सु्न्नी वक्फ बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. देखें वीडियो.

After Prime Minister Narendra Modi laid the foundation of Ram temple in Ayodhya, many social media are sharing a message that Sunni Waqf Board has decided to build Babri hospital, which will provide facilities like AIIMS hospital of Delhi. India Today Anti Fake-News War Room found the message is doing the rounds on social media is misleading. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement