ऐसी खबरें आई हैं कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) मिलकर 15 अगस्त तक आम जनता के लिए कोवाक्सिन नाम की एक स्वदेशी एंटी-कोविड वैक्सीन लॉन्च कर सकते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेडिकल गियर में एक महिला एक पुरुष के हाथ की नस में सीरिंज घुसाए हुए है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ह्यूमन ट्रायल के दौरान कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक बीबीआईएल के उपाध्यक्ष वीके श्रीनिवास को दी गई है.