scorecardresearch
 
Advertisement

फैक्ट चेक: लॉकडाउन में पुलिस ने बिहार के मजदूरों पर जुल्म की हद पार कर दी?

फैक्ट चेक: लॉकडाउन में पुलिस ने बिहार के मजदूरों पर जुल्म की हद पार कर दी?

कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टर मसीहा बनकर उभरे तो खाकी वर्दी वालों ने भी जान हथेली पर रखकर अपना दायित्व निभाया. इस दौरान कई बार पुलिस को सख्ती से काम लेना पड़ा तो कभी लॉकडाउन तोड़ने वालों को अजीबोगरीब सजाएं भी देनी पड़ी. ऐसे में क्या ये मजदूर पुलिसिया जुल्म के भी शिकार हुए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी तीन लोगों पर जुल्म की हदें पार कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पुलिस वाले बिहार के मजदूरों को पीट रहे हैं. इस वीडियो में देखें क्या सच्चाई है.

Many videos surface on social media claiming that police are brutally beating Bihar migrant workers in the lockdown. This video has come at a time when the workers of our country became unemployed due to lockdown and left for their homes amidst all the difficulties. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement