सोशल मीडिया पर एक मानचित्र खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही POK भारत का हिस्सा होगा. पर क्या गूगल मैप ने वास्तव में ऐसा किया है? क्या गूगल मैप ने भारतीय नक्शे से LOC को हटा दिया है? आजतक एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने की इसकी पड़ताल.