सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह जानकारी खुद शाह ने दी है. अमित शाह के इस ट्वीट में लिखा गया है कि उन्हें गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हुआ है. साथ ही इसमें अपील की गई है कि रमजान के इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग शाह के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करें. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने की इस वायरल हो रहे ट्वीट की पड़ताल.