जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सोशल मीडिया पर तरह तरह की फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो फेसबुक पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक बस में कुछ पुलिस वाले और कुछ जवान नजर आ रहे हैं, साथ ही "चौकीदार चोर है" के नारे सुनाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये नारे बस में मौजूद सेना के जवान लगा रहे हैं.