scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर निमार्ण के जश्न में स्पेन में लोग ढोल-नगाड़े नहीं बजा रहे हैं, झूठा दावा हुआ वायरल

राम मंदिर निमार्ण के जश्न में स्पेन में लोग ढोल-नगाड़े नहीं बजा रहे हैं, झूठा दावा हुआ वायरल

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से देश ही नहीं, दुनिया भर में फैले लाखों रामभक्त गदगद हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि स्पेन में लोग राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न मना रहे हैं. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि पारंपरिक वस्त्रों में ढोल ताशा बजा रहे हैं. इस दावे में कितनी सच्चाई है कि स्पेन मे राम मंदिर के निर्माण के समर्थन पर हिन्दुस्तानी लोगों ने ढोल - नगाडे के साथ एक छोटा सा जुलूस निकाला, जानें वीडियो में.

A historic event is scheduled on August 5 in Ayodhya, marking the beginning of Ram temple construction. A video went viral on social media, where many users claimed that Indians in Spain are celebrating in support of Ram temple construction. Watch the video to know is it a false claim or is it a truth.

Advertisement
Advertisement