क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 50 ईमानदार नेताओं की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है? सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट की मानें तो अमेरिका में पीएम मोदी को यह सम्मान हासिल हुआ है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. अमेरिका में अब तक ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें.