सोशल मीडिया पर कुछ आलीशान इमारतों की तस्वीरें साझा की जा रही हैं. फोटो शेयर करने वाले ये दावा कर रहे हैं कि इन आलिशान सरकारी बंगलो के मालिक कश्मीरी नेता हैं, और इनका रख-रखाव आम लोगों के पैसों से होता है. हमारी AFWA टीम ने इस दावे की जांच की. देखिए क्या है सच्चाई.