scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check: क्या स्मृति ईरानी ने वाकई अरविंद केजरीवाल की तारीफ की?

Fact Check: क्या स्मृति ईरानी ने वाकई अरविंद केजरीवाल की तारीफ की?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(SMriti Irani) की फोटो के साथ एक ट्वीट(Tweet) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर किया जा रहा है. जिसमें लिखा है- दि‍ल्‍ली के सरकारी स्‍कूल को पोलिंग बूथ न बनाया जाए वरना लोग सरकारी स्‍कूल देखकर केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को वोट देंग देंगे.  ऐसा मैसेज हैंडल @aajTAK51 से हिंदी और अंग्रेजी में ‘ब्रेकिंग न्यूज’ के रूप में ट्वीट किया गया. आखिर क्या है इस ट्वीट की सच्चाई, ये AFWA की टीम ने की इसकी पड़ताल. जानिए क्या है सच?

Advertisement
Advertisement