पिछले महीने जम्मू-कशमीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का सिलसिला बढ़ गया है. इन दिनों फेसबुक पर एक वीडियो और चार तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें दावा किया जा रहा है कि 13 मई 2018 को पुलवामा में आतंकियों से लड़ते हुए जवान मनदीप सिंह शहीद हो गए. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीरों में से केवल एक तस्वीर और वीडियो मनदीप सिंह की है. मनदीप सिंह अक्टूबर 2016 में माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे.