scorecardresearch
 
Advertisement

आस्था की डुबकी के साथ महासंगम

आस्था की डुबकी के साथ महासंगम

पौष पूर्णिमा के मौके पर कुंभ में आज स्नान चल रहा है. लाखों की तदाद में श्रद्धालु इस खास और पवित्र मौके पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, पौष पूर्णिमा के मौके पर कुंभ में पावन स्नान चल रहा है. हिंदू धर्म में पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन नदियों में आस्था का स्नान करने का बहुत महत्व है. आज साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, जिसकी वजह से आज प्रयागराज में चल रहे कुंभ में स्नान का महत्व कई गुना बढ़ गया है.

On the occasion of Paush Purnima, the bath is going on in Prayagraj Kumbh today. Millions of devotees are diving into the holy rivers of this special and sacred opportunity. On the occasion of Paush Purnima, process of holy bath is being performed in Kumbh. Saint, Mahatma, Sadhu, are doing the sadhana of the royal bath. Har Har Mahadev echo is spreading in the corner of the Kumbh. In Shahi snan, crowd of thousands of pilgrims gathered at the Sangam beach.

Advertisement
Advertisement