दिल्ली में रोहिणी के विजय विहार स्थित आध्यात्मिक आश्रम पर छापेमारी से बाबा बने वीरेंद्र देव दीक्षित की अय्याशियों की सच्चाई सामने आने के बाद उस पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को तड़के UP पुलिस उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में स्थित बाबा के आश्रम में छापेमारी करने पहुंची.फर्रुखाबाद के आश्रम में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस कोने-कोने की तलाशी ले रही है और वहां मौजूद बाबा की सेविकाओं से बाबा की असलियत जानने की कोशिश कर रही है. ज्ञात हो कि फर्रुखाबाद इस ढोंगी बाबा का गृहनगर है. फर्रुखाबाद में भी बाबा के आश्रमों का जाल फैला हुआ है.