यूरिया से नकली दूध और मावा तो आपने बनते सुना और देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो सोयाबीन की बरियां आपके खाने का जायका बढ़ा रही हैं वो भी यूरिया से बन सकती हैं. जयपुर की एक फैक्ट्री में पिछले सात साल से नक्काली का ये धंधा चल रहा था.