दबंग फिल्म में सलमान खान का निभाया चुलबुल पांडेय का किरदार इस कदर मशहूर हो गया है हर किसी को चुलबुल पांडेय बनने का शौक लग गया है. इलाहाबाद में पुलिस ने एक नकली पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है जो खुद को चुलबुल पांडेय बताता था.