यूपी में योगी राज में जारी धुआंधार एनकाउंटर के बीच नोएडा से आई दहला देने वाली खबर. मामूली विवाद में एक दारोगा पर स्कॉर्पियो सवार दो लड़कों को गोली मारने का आरोप, दारोगा पर आरोप- रात 10 बजे नोएडा के सेक्टर 122 में ठीक चौराहे पर स्कॉर्पियो सवार एक युवक जीतेंद्र यादव के गर्दन में मारी गोली, दूसरे युवक के पैर में गोली मारी. फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है जीतेंद्र. अस्पताल के बाहर जुटी भीड़, पुलिस की तैनाती.