करवा चौथ के मौके पर मिलावटखोरों की बुरी नजर आप पर है. पंजाब पुलिस ने संगरूर से 18000 लीटर नकली दूध जब्त किया है. दूध में मिलाए जाने वाले रिफाइंड तेल, स्टार्च और दूसरे केमिकल की बोरियां भी बरामद हुई हैं. अपने फायदे के लिए इन लोगों ने मावे को भी जहरीला बना डाला है.