बैंक में पहुंच रहे हैं नकली नोट, और वो भी ऐसे जिन्हे बैंक ने काटपीट कर रद्द कर दिया हो. घटना जयपुर के सिटी बैंक की है. सिटी बैंक के एटीएम में मोबाइल रिचार्ज करने की मशीन में नकली नोट डाले जा रहे हैं. बैंक ने कहा पिछले छह महीने में 67 हज़ार रुपये के नकली नोट आ चुके हैं.