बिंदास, बेझिझक और बेखौफ, ये नागा साधु ऐसे क्यों हैं. ऐसा क्या है जो इन नागा साधुओं को इस तरह फक्कड़ बनाता है और क्यों ये अपनी स्टाइल पर इस कदर फिदा रहते हैं. हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे की एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर कोयल पुरी कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंचीं तो इन तमाम सवालों के जवाब मिले.