फर्जी हाउस रेंट स्लिप दिखाकर टैक्स बचाने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. अब आईटी विभाग आपसे सबूत मांग सकता है कि जहां के किराए की रसीद आपने दी है, आप वहीं रहते हैं. मकान मालिक के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी या वॉटर बिल आदि भी मांगे जा सकते हैं. जमा की गई रसीद नकली हैं तो आय की जांच कर रहे अधिकारी जांच कर सकते हैं. सैलरी क्लास कर्मचारी रेंट रसीद देकर रेंट हाउस अलाउंस का 60 फीसदी तक टैक्स बचा सकते है. सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के क्लेम पर कुछ स्टैंडर्ड तय कर दिए हैं.