scorecardresearch
 
Advertisement

जवानों ने ओढ़ा कुदरत का सफेद कफन, घरों में पसरा मातम

जवानों ने ओढ़ा कुदरत का सफेद कफन, घरों में पसरा मातम

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बर्फ खिसकने से शहीद हुए 14 जवानों के घरों में मातम पसरा है. हादसे में जान कुर्बान करने वालों में फर्रुखाबाद के रोहिला गांव से ताल्लुक रखने वाले जांबाज सिपाही आजाद सिंह यादव भी थे. वो 2005 में आर्मी में भर्ती हुए थे. उनके चार बड़े भाई भी फौज में है और पिता भी एक सैनिक थे. आजाद अपने पीछे पत्नी और दो नन्हीं बेटियां छोड़कर गए हैं. इस सफेद मौत के आगोश में समाने वालों में आजमगढ़ के जमीरपुर के जवान अजीत सिंह भी थे. उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. यही मातम गुजरात के शहीद सिपाही सुनील पटेल और मध्य प्रदेश के शहडोल के देवेंद्र सोनी के घर पर भी पसरा है.

Advertisement
Advertisement