दिल्ली में एक परिवार अस्पतालों की बेरहमी से हार कर मर गया. जी हां, दिल्ली का एक मासूम डेंगू की वजह से अपनी जान गवां बैठा. सात साल के बेटे के जाने का गम उसके मां-बाप नहीं सह पाए और उन्होंने खुदकुशी कर ली. इस बच्चे को उसके मां-बाप अस्पताल ले गए थे लेकिन उन्हें जगह खाली न होने की बात कहकर लौटा दिया गया था.