एजेंडा आज तक के दूसरे दिन का तीसरा सत्र संगीतमय रहा. इस सत्र में अपनी मीठी आवाज से मशहूर गायक अदनान सामी ने समां बांध दिया. असहिष्णुता के मुद्दे पर अदनान सामी ने कहा कि यदि भारत में असहिष्णुता का माहौल होता तो वे कभी भी यहां की नागरिकता नहीं मांगते.
famous singer adnan sami said i love india in agenda aaj tak 2015