वो तीन थे. उन्होंने कई महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाई लेकिन उसे बेचा नहीं.क्योंकि पकड़े जाने का डर था. उन्होंने दूसरा रास्ता चुना, फिर भी पकड़े गए हैं. एक दसवीं में है बाकी दो दिल्ली युनिवर्सिटी में पढ़ते हैं.