scorecardresearch
 
Advertisement

अब महंगाई का 'चीनी बम' फोड़ने की तैयारी

अब महंगाई का 'चीनी बम' फोड़ने की तैयारी

जब देखो तब महंगाई का कोई ना कोई बम फूटता ही रहता है. जख्मी जनता मनमसोस कर रह जाती है, क्योंकि महंगाई बम फोड़ने वाले तो वही हैं जिनसे महंगाई कम करने की आस लगाई जाती है. डीजल पेट्रोल के बाद अब महंगी चीनी से आपकी चीखें निकल जाएंगी. चीनी पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के खाद्य मंत्रालय के प्रस्ताव से कृषि मंत्रालय भी सहमत है, ताकि अगर केंद्र खुदरा बाजार से चीनी की खरीद करे तो उसके ऊपर ज्यादा बोझ ना पड़े.

Advertisement
Advertisement