पहले उत्तर प्रदेश फिर महाराष्ट्र ने किसानों का कर्ज माफ किया. अब ऐसी उम्मीद है कि पंजाब और मध्य प्रदेश की सरकारें भी दबाव में आकर किसानों का कर्ज माफ कर सकती हैं. हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री सरकार ने यह साफ कर दिया है कि किसी राज्य को किसानों का कर्ज माफ करना है तो वह अपने खजाने से करे. लेकिन मामला इतना असान नहीं है. यह नहीं मान लेना चाहिए कि किसानों की कर्जमाफी का असर केंद्र सरकार पर नहीं पड़ेगा.