ये अपने आप में विस्मयकारी है कि तीस हजार से ज्यादा किसान नासिक से पैदल रवाना हुए और 180 किलोमीटर की इस यात्रा में किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. कहीं कोई झड़प नहीं हुई. देखिए इस सफर के रास्ते में कैसे-कैसे पड़ाव आए और कैसे-कैसे इम्तिहान.