एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनशन पर बैठ रहे हैं. वहीं 9वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है. राज्यभर के किसान आज से जेल भरो अभियान चलाएंगे. मध्य प्रदेश के कई शहरों में अब भी भारी तनाव है.आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और किसान आमने-सामने होंगे. शिवराज ने शांति के लिए अनशन पर बैठने जा रहे हैं, तो राज्यभर किसान अपने आंदोलन को तेज करने के लिए जेल भरो अभियान पर उतरने जा रहे हैं.