किसानों के आंदोलन पर अब सियासत का रंग हावी होने लगा है. बीजेपी शासित चार राज्यों में किसान उबाल पर है और सियासत गर्म है. सरकार कांग्रेस पर किसानों को उकसाने का आरोप मढ़ रही है तो कांग्रेस किसानों की बदहाल हालत पर मोर्चा खोले हुए है. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर के दौरे पर जाने को अड़े हुए तो मध्य प्रदेश सरकार उन्हें बाहर रखने की पूरी तैयारी में है.