महाराष्ट्र में कर्ज माफी न होने से नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है....किसानों ने प्रदेश के कई इलाकों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और हड़ताल शुरू कर दी है....पांच तस्वीरें आपके सामने हैं....कहीं किसानों ने सड़क पर दूध की नदियां बहा दी हैं...तो कहीं सड़क पर सब्जियां फेंककर प्रदर्शन किया है...कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सब्जी से लदे ट्रकों में तोड़फोड़ की है....किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर सरकार के साथ बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकलने से किसाना नाराज हैं...इसी के चलते मंडियो में ताले पड़ गए हैं और दूध और सब्जियों की सप्लाई बाधित हुई है.....