scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: आज संसद की तरफ किसानों का मार्च

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: आज संसद की तरफ किसानों का मार्च

अपनी मांगों को लेकर आज हजारों किसान रामलीला मैदान से संसद भवन करेंगे मार्च. 207 किसान संगठन हुए एकजुट. सुबह करीब दस बजे रामलीला मैदान से निकलेगा किसानों का रेला. जंतर-मंतर पर रोक सकती है पुलिस. मार्च को दिया गया है किसान मुक्ति मार्च का नारा. कर्ज माफी और फसलों की लागत का डेढ़ गुणा मूल्य किसानों की मुख्य मांग. किसानों के संसद मार्च के लिए दिल्ली पुलिस तैयार. मार्च वाले रूट से बचने के लिए एडवाइज़री जारी. किसानों के मार्च को देखते हुए बढ़ाई गई पुलिस की तैनाती. दिल्ली पुलिस के अलावा 21 अतिरिक्त कंपनियां रहेंगी मुस्तैद.

Thousands of farmers will march from Ramlila Maidan to Parliament to carry forward the second day of protests. 207 farmers outfits has came together to press for the demands of the farmers, including debt relief and remunerative prices for their produce. Farmers will carry forward the march under the slogan Kisan Mukti Morcha.Police personnel have also been deployed on the route of the march and special arrangements have been made.

Advertisement
Advertisement