आखिर किसानों के इस विरोध का कारण क्या है. वो कौन सी मांगें है जिन्होंने तीस हजार से ज्यादा किसानों को 180 किलोमीटर के सफर पर पैदल निकाल दिया. अखिल भारतीय किसान किसान सभा के बैनर तले हो रहे इस लॉन्ग मार्च की सात बड़ी मांगें हैं. उन मांगों को समझना बहुत जरूरी है.