मायावती के गांव में लगी है किसान पंचायत. 2007 में यहां की जमीन ग्रेनों ने अधिग्रहीत की थी पर अब तक उसमें कोई उद्योग नहीं बना है. किसानों का कहना है कि जमीन खाली पड़ी है और उसपर सड़क और पार्क ही बनाने हैं तो हमे खेती के लिए जमीन वापस कर दो.