देश भर के किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर गए हैं. इस बार लड़ाई का मैदान रामलीला है. कल संसद कूच की तैयारी है. इस समय हजारों किसान महामार्च कर रहे हैं. हजारों की संख्या में निकले किसानों ने रामलीला मैदान की ओर कूच किया. खबर है कि रात को सभी प्रदर्शनकारी रामलीला मैदान में ही डेरा डालेंगे और कल संसद की ओर कूच करेंगे. दावा है कि इस प्रदर्शन में 200 से ज्यादा किसान संगठन शामिल हैं. यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत दर्जनभर राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचे हैं.
Thousands of farmers from across the country assembled at Ramlila Maidan in Delhi on Thursday, to march towards Parliament the next day. Peasants are petitioning the President to call for a 21 day special session of Parliament to discuss the agrarian crisis and pass two Bills on farmers debts and guaranteed minimum support prices for their crops.