हजारों की तादात में आज किसान रामलीला मैदान में आए हुए है. कर्ज माफी और बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर आज सारे किसान रामलीला मैदान से संसद तक पैदल मार्च करेगें. ऑल इंडिया संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी (एआईकेएससीसी) के बैनर तले जुटे इन किसानों की सरकार से मांग है कि कृषि संकट पर संसद में चर्चा हो.
Today thousands of farmers have gathered in the Ramlila Maidan. These farmers will march from the Ramlila Maidan to the Parliament to push the demand of debt waiver and better minimum support price (MSP). Farmers, marching under the banner of the All India Sangharsh Coordination Committee (AIKSC) are demanding that a special Parliament session should be held to discuss the agrarian crisis.