scorecardresearch
 
Advertisement

फारूक अब्दुल्ला बोले- अयोध्या में मंदिर बना तो रखूंगा नींव

फारूक अब्दुल्ला बोले- अयोध्या में मंदिर बना तो रखूंगा नींव

जिस केस पर देश की निगाहें लगी थीं उस पर एक मिनट में फैसला हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी तक सुनवाई टाल दी है, उससे पहले नई बेंच का गठन हो जाएगा. देश 2019 की चुनावी दहलीज पर खड़ा है और अयोध्या तक जाने वाले रास्तों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. तारीख पर तारीख दी जा रही है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम सभी के हैं, कानून बनाकर राम मंदिर बनाना ठीक नहीं है.

Jammu Kashmir chief minister Farooq Abdullah said that Lord Ram belongs to the whole world and not just Hindus. He said Ayodhya issue should be discussed and sorted out across the table between people. Why to drag the issue to the Court?

Advertisement
Advertisement