scorecardresearch
 
Advertisement

फारूक अब्दुल्ला के साथ कश्मीरी पंडितों ने की धक्की- मुक्की

फारूक अब्दुल्ला के साथ कश्मीरी पंडितों ने की धक्की- मुक्की

श्रीनगर में फारूख अब्दुल्लाह (Farooq Adbullah) के साथ कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की धक्का मुक्की (Heckled) हुई है. दरअसल, देशभर में रहने वाले कश्मीरी पंडित फिलहाल घाटी में कुछ प्रमुख धार्मिक मंदिरों की सालाना यात्रा के लिए पहुंचे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को ज्येष्ठा देवी मंदिर (Devi Mandir) में कश्मीरी पंडितों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन फारूक अब्दुल्ला के मंदिर परिसर में पहुंचते ही कश्मीरी पंडितों ने 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय'  के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद फारूक अब्दुल्ला को न सिर्फ लोगों को संबोधित किए बिना वापस जाना पड़ा बल्कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें मंदिर में घुसने भी नहीं दिया गया. कश्मीरी पंडित फारूक अब्दुल्ला से घाटी से उनको हटाए जाने के बारे में सवाल पूछ रहे थे.

National Conference president and former Jammu and Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah was heckled today in Srinagar by group of Kashmiri Pandits. He was prevented from entering the Jyestha Devi temple. When Farooq Abdullah reached the temple, he was greeted with angry sloganeering. People booed him and raised slogans praising Prime Minister Narendra Modi and the BJP.

Advertisement
Advertisement