मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम पर आज हुई है बड़ी चोट. दाऊद के बेहद करीबी फारुक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया. टकला 1993 में मुंबई में बम धमाकों के बाद फरार हो गया था. उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. फारुक को गुरुवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लाया गया. टकला को मुंबई में टाडा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.