दाऊद के एक करीबी गुर्गे पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. दाऊद के करीबी और 93 धमाके के मुख्य आरोपियों में से एक फारुख टकला को सीबीआई दुबई से भारत लेकर आई है. सीबीआई की टीम फारुख टकला से पूछताछ कर रही है और आज उसे टाडा कोर्ट में पेश किया जाएगा. बम धमाकों के बाद से ही फारुख टकला गायब था और 1995 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.