जेल मे फ़ैशन शो, ये नज़ारा देखने को मिला नागपुर की जेल में. यहां आयोजित एक फ़ैशन शो में प्रोफ़ेशनल मॉडल्स की जगह रैंप पर नज़र आईं जेल मं सज़ा काट रहीं महिला कैदी. शो में साड़ी राउंड, ब्राइडल राउंड के अलावा महिला कैदियों ने सोलो परफॉरमेंस भी दिए.