आप में से कई लोग गोवा जा चुके होंगे. उस स्टेट की खूबसूरती के क्या कहने. वैसे जो लोग गोवा नहीं गये हैं वो फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले चले जाएं. 28वें सूरजकुंड मेले में इस बार थीम राज्य के रूप में गोवा पूरी तरह से छाया हुआ है. यहां एक फैशन शो भी हुआ.