दुनिया भर में इंटरनेट के यूजर्स बढ़ने के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ रही है. साउथ कोरिया के लोग दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का मजा उठा रहे हैं. इस देश की औसत इंटरनेट स्पीड 26.3 mbps आंकी गई है, जो कि ग्लोबल औसत स्पीड से 4.6 गुना ज्यादा है. वही दूसरी ओर यूनाइटेड किंगडम में 14.9 mbps की इन्टरनेट स्पीड आंकी गई है.