बेटी की ससुराल में संदिग्ध मौत. और पुलिस की सुस्त कार्रवाई. बेबस पिता करे भी तो क्या. इसी साल 26 जनवरी को अपने ससुराल में इंदु की मौत हो गयी. ससुराल वालों ने इसे खुदकुशी बताकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन इंदु के पिता को यकीन नहीं होता कि उनकी होनहार लड़की ऐसा कर सकती है. जिस हौसले के साथ वो अब तक सारी परेशानियों का मुकाबला कर रही थी. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि वो इस तरह जिंदगी से हार मान लेने वाली थी. अब इंदु के परिवार ने इंसाफ के लिए लिया है फेसबुक का सहारा.